धर्मशाला : अपने एकदिवसीय बिलासपुर दौरे के दौरान कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में राम मन्दिर में राम लला की प्राण प्रतिस्ठा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की उन्होंने कहा कि पूरे साढ़े 4 सौ साल बाद भगवान श्री राम चन्द्र जी अपनी जन्मभूमि में दोबारा विराजमान होने जा रहे हैं ये समूचे देशवासियों के लिये बेहद ही गोरवान्वित कर देने वाले पल हैं साथ ही ये घटना उन राजनीतिक दलों को करारा जबाव है जो ये कहा करते थे कि राम मंदिर वहीं बनाएंगे मगर तारीख नहीं बताएंगे तो आज उनको भी ये जवाब के साथ निमंत्रण भी मिल चुका होगा कि 22 जनवरी को भगवान राम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में पुनस्थापित होने जा रहे हैं, अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस शुभघडी को लेकर सैकड़ों लोगों को निमंत्रण भेजा गया है I
जिन्हें ये निमंत्रण नहीं मिला वो उस दिन अपने ही घर पर भगवान श्री राम चन्द्र जी की पूजा अर्चना करें, दीप जलाकर उनका स्वागत करें, उन्होंने कहा कि इस दिन के इंतज़ार में कितने ही परिवारों ने लम्बा संघर्ष किया, कुछ ने तो प्राणों तक को आहूत कर दिया उन सबके प्रति मेरी सम्वेदनाएँ हैं और प्रधानमंत्री मोदी के हम शुक्रगुज़ार हैं कि जिन्होंने देश के लोगों को ये गौरवपूर्ण पल दिखाने का गवाह बनाया है
अनुराग ठाकुर ने कहा की आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के बुलावे को बार बार नकारने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुये कहा कि जो पार्टी ईमानदारी की दुहाई देकर समाज और सत्ता में आई आज वो सबसे बड़ी बेईमान पार्टी बनकर उभरी है, आज इस पार्टी के ज्यादातर मंत्री जेल की सलाखों के पीछे हैं तो वहीं ख़ुद मुख्यमंत्री केजरीवाल भ्रष्टाचार के एक मुद्दे में ED द्वारा बार बार बुलाये जाने के बावजूद भी उनकी पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे इससे जाहिर होता है कि या तो दाल में काला है