Dharamshala: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।
NSUI के छात्रों द्वारा 22 अप्रैल की आधी रात को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जाता है , क्योंकि विद्यार्थी परिषद निरंतर प्रदेश में प्रदेश सरकार की चर्मराई हुई सुरक्षा व्यवस्था के ऊपर सवाल उठाती है। उसी के आक्रोश में NSUI विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था।
इतना ही नहीं अगले दिन जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय की ओर आ रहे थे , उनके पीछे हथियारों के साथ NSUI के कार्येकर्ताओं ने हमला किया। जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों ने अपनी आवाज़ उठाई।
इसको देखते हुए एन एस यू आई ने विश्वविद्यालय पर दबाव डाला।अभाविप इकाई का कहना है कि उच्च प्रशासन से फ़ोन करवा कर बिना जाँच पड़ताल और कार्यवाही के 5 छात्र नेताओं को निलम्भित कर दिया गया है । इसी निलंबन के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने आज से आंदोलन की शुरुआत की और विशाल धरना प्रदर्शन किया।
विद्यार्थी परिषद की सरकार को एक ही नसीहत है कि वह शिक्षण संस्थान में राजनीतिक हस्तक्षेप न करें। इसके साथ ही जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन निलंबन वापस नहीं लेता, तब तक विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन को जारी रखेगी। विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के तहत वे विश्वविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान और 24 घंटे की भूख हड़ताल व मुंह पर काली पट्टियां बांधकर मौन प्रदर्शन करेगी यदि फिर भी निलंबन वापस नहीं होता है तो विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन को ओर अधिक उग्र करेगी।