अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की आउटफील्ड के हिसाब से खिलाड़ियों को डाइविंग की तकनीक बदलनी होगी। हमने लगातार दो मैच जीते हैं और टीम अच्छा खेल रही है, इसलिए मंगलवार को होने वाले मैच में भी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। यह बात धर्मशाला में एक पत्रकारवार्ता के दौरान साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेंबा बावुमा ने कही। उन्होंने कहा कि उनकी टीम विश्व के सबसे खूबसूरत मैदान में खेलने के लिए तैयार है।
हिमाचल में बारिश के अलर्ट के बीच मंगलवार को एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड के बीच विश्वकप का तीसरा मैच खेला जाएगा। दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा और दो बजे से मैच शुरू होगा। दर्शक 12 बजे से स्टेडियम में एंट्री पा सकेंगे।



















