नई दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की और हिमाचल प्रदेश के लिए इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट स्कीम के तहत राशि जारी करने पर उनका आभार जताया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार का आर्थिक प्रबंधन मात्र दस महीनें में ही चरमरा गया है. सरकार आए दिन मनमाना कर्ज ले रही है और मनमाने नियम लाकर प्रदेश के लोगों को परेशान कर रही है. चुनाव के पहले कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने दस गारंटियां दी थी, उनमें से एक भी पूरी नहीं की, लेकिन दस महीनें में प्रदेश के दस हजार लोगों की नौकरी छीनकर प्रदेश को दस हजार करोड़ का कर्ज दे दिया है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज महिला को बस में शादी के एल्बम का भी किराया देना पड रहा है, दो लैपटॉप एक साथ लेकर चलने पर पूरी सीट का किराया देना पड़ रहा है. एचआरटीसी कर्मियों को एक-एक महीने बाद वेतन दिया जा रहा है. यह गलत है. एक लाख लोगों को हर साल नौकरी देने का वादा करने वाली कांग्रेस ने आते ही दस हजार लोगों का रोजगार छीन लिया.
दो हजार कोविड कर्मियों को छह माह का वेतन दिए बगैर ही बर्खास्त कर दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय में हिमाचल को केंद्र की ओर से सहयोग आया, आगे और भी आएगा लेकिन मुख्यमंत्री ने केंद्र को सहयोग के लिए धन्यवाद तक नहीं दिया बल्कि केंद्र की ओर से मदद नहीं मिलने की बात की गई.
आतंकवाद के खिलाफ भारत का कड़ा रुख
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ हमेशा कड़ा रुख अपनाने की नीति पर ही काम करेगा. हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले में प्रधानमंत्री ने हमास की कड़े शब्दों में निंदा की है और स्पष्ट तौर पर इजराइल के साथ खड़े रहने की बात की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का कद बहुत बढ़ा है.