सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। बांग्लादेश में कथित रूप से हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही घटनाओं के विरोध में मंगलवार को धर्मशाला में हिंदू संगठनों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और गौ रक्षा सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने कचहरी अड्डा क्षेत्र में एकत्र होकर बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या की गई है, जिससे देशभर में हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया है।
यह भी पढ़ें https://sidhivinayaktimes.com/anurag-thakur-attacks-rahul-gandhi-over-foreign-tripsgendadefame-india/
हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बेहद गंभीर विषय है और इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की पहचान की जाए और जिनके दस्तावेज पूरे नहीं हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।





















