नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे नदिया जिले के राणाघाट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
₹3,200 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री इस दौरे के दौरान लगभग ₹3,200 करोड़ की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य पश्चिम बंगाल में सड़क अवसंरचना को मजबूत करना और यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर स्थित बाराजागुली–कृष्णनगर खंड के 66.7 किलोमीटर लंबे चार-लेन मार्ग का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे उत्तर 24 परगना जिले में बारासात–बाराजागुली खंड के 17.6 किलोमीटर लंबे चार-लेन मार्ग की आधारशिला भी रखेंगे।
कोलकाता–सिलीगुड़ी कनेक्टिविटी होगी और मजबूत
इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच सड़क संपर्क और अधिक मजबूत होगा। इससे यात्रियों को करीब दो घंटे की समय बचत होगी। साथ ही वाहनों की आवाजाही आसान होगी और परिवहन लागत में भी कमी आएगी।
व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
बेहतर सड़क नेटवर्क से न केवल पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के बीच संपर्क सुधरेगा, बल्कि पड़ोसी देशों के साथ कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। इससे व्यापार, लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में पर्यटन के विकास को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। ये राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं पूर्वी भारत में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक अहम कदम हैं। इससे क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा और आम जनता को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध होंगी।




















