सिधिविनायक टाइम्स शिमला। गोपालपुर चिकित्सा खंड में आगामी 21 दिसंबर से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। शुक्रवार को एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक में अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर पहले दिन चिकित्सा खंड के अंतर्गत 81 निर्धारित बूथों पर शून्य से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी बच्चे को खुराक से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इसलिए 22 और 23 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाएँगी, जो किसी कारणवश बूथों तक नहीं पहुँच पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीमार बच्चों को भी खुराक देना आवश्यक है ताकि संक्रमण की कड़ी पूरी तरह से टूट सके।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/strength-from-naddacongress-govyears-wastedcontroversiessharma/
बैठक में बूथ प्रबंधन, परिवहन व्यवस्था, कर्मियों की तैनाती, संचार व्यवस्था और माइक्रोप्लानिंग की समीक्षा की गई। एसडीएम ने सभी विभागों को समयबद्ध तैयारी पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि पोलियो उन्मूलन एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें प्रशासन से लेकर आम नागरिक तक सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में पूर्ण सहयोग दें और अपने पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएँ। बैठक में चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिपाशा मिश्रा, सीडीपीओ रीना, स्वास्थ्य सुपरवाइजर भूपिंद्रा राणा, सरिता देवी और आयुष विभाग के डॉ. रितेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।





















