धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 46वीं बार्षिक इंटर कॉलेज एथलेटिक मीट का शुक्रवार को समापन हो गया। धर्मशाला कालेज द्वारा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में एचपीयू के निदेशक फिजिकल एजुकेशन और यूथ प्रोग्राम अधिकारी डॉ. हरी सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 34 महाविद्यालयों के करीब 350 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाडिय़ों का आगामी प्रतियोगिता हेतू चयन किया जाएगा। डॉ. हरी सिंह कि यहां से चयनित महिला खिलाड़ी सीधे ऑल इंडिया लेवल गेम्स में भाग लेंगी, जबकि पुरुष खिलाड़ी नार्थ, ईस्ट और वेस्ट जोन की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। चयनित खिलाडिय़ों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से खिलाडिय़ों को इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए तैयार करेंगे।
उन्होंने कहा कि एचपीयू में इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की कमी है, इसके बावजूद एचपीयू के स्टूडेंटस नार्थन इंटर यूनिवर्सिटी और खेलो इंडिया में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले खिलाडिय़ों का इन्सेंटिव कम था, जिसे अब 400 रुपये प्रतिदिन किया गया है। यह इन्सेंटिव खिलाडिय़ों और टूर्नामेंट व कैंप में भाग लेने पर दिया जा रहा है। कैंप का आयोजन धर्मशाला में करने के प्रयास किए जाएंगे। कैंप छोटी अवधि का ही होगा, क्योंकि समय कम है, ऑल इंडिया और नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स भुवनेश्वर में है, जो कि बहुत दूर है, इसके लिए हमारी टीम 19-20 दिसंबर तक रवाना होगी, इसलिए कैंप ज्यादा लंबा नहीं रहेगा। एथलेटिक मीट के आयोजन में भी विलंब हुआ है, ऐसे में ज्यादा लंबा कैंप खिलाडिय़ों के लिए नहीं लगाया जाएगा और धर्मशाला में ही कैंप आयोजन के प्रयास किए जाएंगे।