इंडोनेशिया के समुद्री संसाधन उप समन्वय मंत्री मोचम्मद फिरमान हिदायत के देखरेख में श्री संजय कुमार ने पीएम पोषण योजना पर इंडोनेशिया में की बैठक
पीएम पोषण योजना पर इंडोनेशिया के समुद्री संसाधन उप समन्वय मंत्री मोचम्मद फिरमान हिदायत के साथ शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता के सचिव संजय कुमार और इसके साथ अपर सचिव श्री आनंदराव वी. पाटिल ने बैठक समूह में उपस्थित लोगो को योजना के बारे सारे पहलुओं को बताया । साथ इस बैठक में शिक्षा मंत्रालय के और भी अधिकारी उपस्थित हुए
साथ ही शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता के सचिव संजय कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ प्री प्राइमरी से आठवी क्लास तक बच्चों को प्रदान की जायेगी