सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। धर्मशाला में अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकजुटता और नई ऊर्जा का परिचय दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने अटल जी के राष्ट्रवाद, लोकतंत्र और सुशासन के विचारों पर प्रकाश डाला।
परमार ने कहा कि अटल जी केवल प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे, जिन्होंने राजनीति को सेवा और राष्ट्र निर्माण से जोड़ा। वहीं सुधीर शर्मा ने उन्हें कठिन परिस्थितियों में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाला नेता बताया और कहा कि आज भाजपा ही उनकी विचारधारा की सच्ची उत्तराधिकारी है। सम्मेलन में ज़िला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में “अटल है तो विश्वास है” की भावना देखने को मिली और कार्यकर्ताओं ने अटल जी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।





















