सिधिविनायक टाइम्स शिमला। पडित संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर-कॉलेज महिला खो-खो प्रतियोगिता 2025 का आज भव्य समापन हुआ। दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 12 महाविद्यालयों की महिला टीमों ने भाग लिया, जिनमें आर.के.एम.वी. शिमला, हमीरपुर, ऊना, थुरल, रामपुर, जयसिंहपुर, ददाहूं, खड्ड, घुमारवीं, बिलासपुर, मुल्थान और राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ शामिल थे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का प्रदर्शन किया।समापन समारोह में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल मुख्य अतिथि रहे, जबकि एस.डी.एम. बैजनाथ संकल्प गौतम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। फाइनल मुकाबले में आर.के.एम.वी. शिमला ने हमीरपुर महाविद्यालय को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया, वहीं हमीरपुर महाविद्यालय उपविजेता और महाविद्यालय घुमारवीं तीसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/congress-godevelopment-panchayatunds-still-pending-bjp-unhappy/
विधायक किशोरी लाल ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता का माध्यम नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण, आत्मविश्वास, शारीरिक सुदृढ़ता और टीमवर्क का महत्वपूर्ण साधन हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के अनुशासन और खेल भावना की सराहना की और कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। समारोह के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, और विधायक ने महाविद्यालय को 11 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कौंडल, प्रदेश युवा महासचिव रविंदर राव, खंड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रवि स्याल, पूर्व पीटीए प्रधान रणजीत राणा, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, खेल अधिकारी, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
























