नई दिल्ली/शिमला: नवंबर। प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष विनय कुमार ने आज नई दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। उन्होंने संगठन महामंत्री सांसद के.सी. वेणुगोपाल, अजय माकन, राजीव शुक्ला और नासिर हुसैन सहित कई वरिष्ठ नेताओं से शिष्टाचार भेंट की और संगठन को बेहतर तरीके से चलाने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।
बैठक के दौरान केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें संगठन को मजबूत करने के लिए जरूरी सुझाव और दिशा-निर्देश दिए। विनय कुमार ने आश्वासन दिया कि कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मिले अनुभव का उपयोग वह अब प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते हुए और अधिक प्रभावी ढंग से करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी के साथ संगठनात्मक काम को आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस इस समय मजबूत स्थिति में है। बीते एक वर्ष से पीसीसी, जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणियाँ न होने से कई जिम्मेदारियाँ स्पष्ट नहीं थीं, लेकिन अब जल्द ही सभी स्तरों पर संगठन को सक्रिय किया जाएगा।
विनय कुमार ने बताया कि आने वाले नगर निकाय और पंचायती राज चुनावों को देखते हुए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सभी विधानसभा क्षेत्रों और ब्लॉक इकाइयों का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से सीधा संवाद कर संगठन को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाएँगे।




















