राज्य स्तरीय ऐतिहासिक छिंज मेला सालियाणा में दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ में कुलपति चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर डॉ डीके वात्सा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेला समिति की ओर से एसडीएम एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय छिंज मेला समिति नेत्रा मेती ने शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर मुख्यअतिथि को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर कुलपति हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर डॉ डीके वात्सा ने लोगों को ऐतिहासिक छिंज मेले की बधाई दी।
सांस्कृतिक संध्या में संजीव दिक्षित, अमित मीतू व पायल ठाकुर और इशांत भारद्वाज सहित लगभग 40 से अधिक लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर तहसीलदार अरूण कुमार सांख्यान, कमेटी सदस्य सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए।