धर्मशाला : देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. देशभर में ट्रांसपोर्ट यूनियनों नए भारतीय न्याय संहिता के अधिनियम के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कानून को वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है I देशभर के ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं और तमाम यूनियन के लोग चक्का जाम की लगातार अपील कर रहे हैं I दरअसल केंद्र सरकार ने हिट एंड रन केस में 10 साल की सजा और सात लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया है I
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में डीजल, पैट्रोल व गैस की ढुलाई करने वाले टैंकर-ट्रक ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसका असर अब हिमाचल में भी दिखने लगा है, पेट्रोल पंपाओ बार भीड इकथी हो गई है। धर्मशाला में आज ट्रक यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया। चालकों का कहना है कि वे देश की रीढ़ हैं। खुद मुसीबतों का सामना करते हुए कम वेतन में वे सामान की ढुलाई करते हैं। इस वर्ग के साथ कोई भी न्याय नहीं करता है। समय की जरूरत है कि उनके हितों की पैरवी की जाए और केंद्र व प्रदेश सरकारें उनके हित रक्षक कानून बनाएं। उन्होंने कहा कि हादसा कोई भी जानबूझकर नहीं करता है। आखिर ड्राइवर इतना भारी-भरकम जुर्माना कैसे भरेंगे।
कई जिलों में पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं। जिसका कल से असर दिखना शुरू हो जाएगा। इससे दूध और अन्य खाने की चीजें प्रभावित होंगी।