धर्मशाला।
प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में आज मतदान हो रहा है। बुधवार सुबह से ही मतदान के लिए हर तबके के वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 3 बजे तक हुए मतदान में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत नालागढ़ विधानसभा सीट पर 63.70 प्रतिशत देखने को मिला। जबकि देहरा में 55.30 और हमीरपुर विधानसभा सीट पर 56.96 प्रतिशत मतदान हुआ।