हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने विधान सभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। तीनों विधायकों ने आज शिमला पहुंच कर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो कर बीजेपी के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ने की बात कही है।
नालागढ़ से निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पिछ्ले 15 महीने से उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास का काम रुक गया था। उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके चलते यह फैसला अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को हित में किया है। राज्यसभा चुनाव के बाद उन्हें और उनके परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था मुख्यमंत्री बदले की राजनीति कर रहे हैं। उनके ऊपर एफआईआर की जा रही है। परिवारों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। उनके कारोबार ठप्प हो गए हैं इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक अपने मत का प्रयोग करने के लिए आजाद थे इसलिए बाहरी उम्मीदवार की जगह हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवार के पक्ष में मत का प्रयोग किया जिसके बाद से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बदले की भावना से काम कर रहे हैं। निर्दालीय विधायकों ने कहा कि वे जल्द बीजेपी ज्वाइन करके भाजपा के टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है इसी को देखते हुए क्षेत्र के लिए यह फैसला लिया है।