ऊना।
हरोली युवा कांग्रेस की ओर से रविवार को विधानसभा क्षेत्र के घालूवाल में युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल राय ज्यादा के समर्थन में आयोजित की गई इस युवा आक्रोश रैली में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा ने करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन देश में बेरोजगारी बढ़ती गई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने मात्र 15 महीने के कार्यकाल में हजारों युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है। उन्होंने कहा इस बार प्रदेश भर में भाजपा के तंबू बुरी तरह से उखड़ जाएंगे।
रैली में उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री और सतपाल रायजादा की धर्मपत्नी अंजना रायजादा भी विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करने और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने के लिए पहुंची।