सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता हासिल करने पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लांजनी के झिकड़ गांव निवासी दिव्य ज्योति कटोच को उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुनन्दा पठानिया के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें शाल और हिमाचली टोपी भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। विधायक पठानिया ने दिव्य ज्योति की सफलता को कड़ी मेहनत, निरंतर प्रयास और अनुशासन का परिणाम बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
उन्होंने विश्वास जताया कि दिव्य ज्योति अपनी प्रशासनिक भूमिका में ईमानदारी और जनसेवा के मूल्यों के साथ प्रदेश के विकास में सकारात्मक योगदान देंगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी उनकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।





















