धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय मंच पर अपनी सोच रखने का अवसर मिलने जा रहा है। “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026” के चरण तीन के अंतर्गत प्रदेश के दस जिलों से चयनित 35 विद्यार्थी आगामी राष्ट्रीय चरण में भाग लेने के लिए 7 जनवरी को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर से रवाना होंगे।
इन चयनित विद्यार्थियों में 12 छात्राएं और 23 छात्र शामिल हैं। ये सभी राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में देशभर से लगभग 3,000 युवा नेता एक मंच पर जुटेंगे और विकसित भारत के निर्माण को लेकर अपने विचार साझा करेंगे। 12 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित फाइनल कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी युवाओं से संवाद करेंगे।
इस आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को राज्य की नोडल एजेंसी बनाया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय और प्रदेश के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों को पूरे आत्मविश्वास और बेहतर प्रदर्शन के साथ हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित किया।
चयनित विद्यार्थियों का दल 7 जनवरी की सुबह शिमला के लिए रवाना होगा। शिमला में देर शाम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल विद्यार्थियों से मुलाकात करेंगे, जहां एक प्रेरक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 11 जनवरी 2026 को विद्यार्थी नई दिल्ली में होने वाली विकसित भारत चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राज्यभर से प्राप्त पीपीटी प्रस्तुतियों का व्यक्तिगत मूल्यांकन केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा किया गया
उल्लेखनीय है कि चरण तीन के तहत राज्यभर से प्राप्त पीपीटी प्रस्तुतियों का व्यक्तिगत मूल्यांकन केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा किया गया था। इसमें 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के 35 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जो विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हैं, लेकिन सभी का संबंध हिमाचल प्रदेश से है। दिल्ली जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. मलकीयत सिंह और डॉ. पूजा अवस्थी (जनसंपर्क अधिकारी) को भी नामित किया गया है। रवानगी से पहले विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. नरेंद्र सांख्यान ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे एक यादगार अनुभव बताया।
इन विषयों पर रखेंगे अपने विचार
चयनित विद्यार्थी आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, सांस्कृतिक कूटनीति, हरित और सतत विकास, भविष्य के लिए तैयार कार्यबल, स्मार्ट कृषि, फिट भारत, स्टार्टअप इंडिया, महिला नेतृत्व, युवा और लोकतंत्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
विभिन्न शिक्षण संस्थानों से हैं चयनित विद्यार्थी
इन विद्यार्थियों का चयन प्रदेश व देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों जैसे गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फार्मेसी रोहडू, आरकेएमवी शिमला, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कुल्लू, एचपीयू, शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन, एलपीयू, जेएनजीईसी मंडी, डीएवी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला, जीजीडीएसडी कॉलेज चंडीगढ़ सहित अन्य संस्थानों से हुआ है।





















