हिमाचल प्रदेश में दिसंबर के अंतिम दिनों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है, जबकि कुछ क्षेत्रों में कोहरा और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा-बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
तापमान का हाल: सोलन सबसे गर्म
मौसम विभाग शिमला के अनुसार 29 दिसंबर को शाम 5:30 बजे तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया, लेकिन औसत अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सोलन में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
निचले और मध्य पर्वतीय जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन में मौसम अपेक्षाकृत शुष्क और हल्का गर्म बना रहा। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान कम रहा, हालांकि दिन के समय धूप का असर देखने को मिला।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के कुछ हिस्सों तथा कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में किसी बड़े मौसम परिवर्तन की संभावना नहीं जताई गई है।
निचले इलाकों में कोहरे की चेतावनी
निचले क्षेत्रों में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। सिरमौर जिले के कालाअंब, पांवटा साहिब, धौलाकुआं और आसपास के इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
अगले 12 घंटों के पूर्वानुमान के अनुसार इन क्षेत्रों में घना से बहुत घना कोहरा पड़ सकता है- कांगड़ा (देहरा गोपीपुर, इंदौरा), सोलन (नालागढ़), सिरमौर, हमीरपुर (सुजानपुर टिहरा),बिलासपुर (भाखड़ा डैम क्षेत्र) और मंडी (बल्ह घाटी)।
यातायात के लिए मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी करते हुए वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। लोगों से कहा गया है कि धीमी गति से वाहन चलाएं, फॉग लाइट का प्रयोग करें, ताजा मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें





















