कुल्लू, 5 जनवरी: होटलियर एसोसिएशन मनाली के प्रतिनिधियों ने सोमवार को कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर से शिष्टाचार भेंट कर पर्यटन और होटल उद्योग से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, उपाध्यक्ष मान चंद, महासचिव गौरव ठाकुर और कोषाध्यक्ष मकर ध्वज शर्मा शामिल रहे।
पर्यटन से जुड़ी समस्याओं और विकास के मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा
मुलाकात के दौरान मनाली और आसपास के पर्यटन क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वच्छता, पर्यटन सीजन के दौरान बढ़ने वाले दबाव, बिजली-पानी की आपूर्ति तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को आ रही व्यावहारिक समस्याओं को भी विधायक के समक्ष रखा गया।
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने एसोसिएशन की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि मनाली राज्य का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र है, जहां पर्यटन विकास को सरकार विशेष महत्व दे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पर्यटन से संबंधित बुनियादी सुविधाओं में सुधार, पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि होटल उद्योग प्रदेश की अर्थव्यवस्था का अहम आधार है और इससे जुड़े हितधारकों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।





















