आंखों से बोले सुधीर बिकाऊ नहीं है, एक झटके में अब कांग्रेस सरकार को बाहर करेगी जनता: बिंदल
धर्मर्शाला में आज आगामी लोकसभा चुनावों व उपचुनावों के आगाज के लिए आज धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में एक कार्यक्रम रखा गया था लेकिन उससे पहले भाजपा के उपचुनाव के प्रत्याशी सुधीर शर्मा व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने माँ चामुंडा के दर पर माथा टेका और आगामी लोकसभा चुनावों और उपचुनावों में जीत की कामना की इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सांसद उम्मीदवार डॉ राजीव भारद्वाज व सुधीर शर्मा सहित सभी नेता मौजूद रहे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीब बिंदल ने कहा कि दोनों साथियों डॉ राजीव भारद्वाज व सुधीर शर्मा ने चंद शब्दो में ही अपनी बात पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है उन्होंने कहा कि 43 विधायकों वाली कांग्रेस ने जनता का एक साल में ही विश्वास खो दिया है। इसके चलते ही कांग्रेस के छह विधायकों को कांग्रेस को विधायक पद छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
अभिनंदन समारोह में पूर्व मंत्री व भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें भाजपा ने कार्यकर्ता के रूप में अपनाया है रुन्दे गले व आंखों में छलकते हुए आंसु बहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुधीर शर्मा को बिकाऊ कहा, लेकिन सुधीर बिकाऊ नहीं है उन्होंने कहा कि सीएम ने इस जोराबर मैदान में ही मेरा हाथ झटका था, वो आपको याद होगा उन्होंने कहा कि धर्मशाला के विकास की बात करने पर उन्हें बार-बार अपमानित किया गया जहा पर अपमान हो, वहा एक पल भी नहीं रहेंगे इसी के चलते उन्होंने अब देश, प्रदेश व धर्मशाला के हित के लिए गया हूं उन्होंने कहा कि वह अपनी माता को पूछकर गए हैं, उन्होंने कहा कि उनकी माता ने कहा कि ये आपके पिता वाली कांग्रेस नहीं है उन्होंने कहा कि अभी तक नौ आए हैं, ओर भी आने को तैयार है, उन्हें सिक्योरिटी दे रखी है उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही खजाना खाली होने की बात कही जा रही है तो वह किस बात का मुखिया हुए, ऐसे परिवार-घर व राज्य नहीं चला करते उन्होंने कहा कि वह धर्मशाला व राज्य के विकास से समझौता नहीं करने वाले हैं उन्होंने कहा कि वह जब तक जिंदा है भाजपा में रहकर ही जनता की सेवा करेंगे।
राजीव बिंदल ने कहा कि सुधीर शर्मा ने अश्र्पूर्ण आंखों से जो बात कही है, ऐसे में सभी लोग उनके साथ हैं, और भाजपा उनके साथ मिलकर चलेंगे उन्होंने कहा कि मित्रों की सरकार को अब हटाने का सही समय आ गया है, चार जून को झूठी गारंटियों की सरकार को बाहर निकालेंगे डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि भाजपा हाईकमान आम कार्यकर्ता को टिकट देकर दिखा दिया है कि आम भारतीय व लोगों की पार्टी है उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंफी है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे भाजपा को दो सांसदों की सीट से अब 302 पर पहुंचा दिया कांग्रेस को 400 से अब जनता ने पकड़कर 40 तल पहुंचा दिया है उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में पीएम मोदी के किये गए कार्य अब विश्व में पहचाने जा रहे हैं।