ऊना जिले में सड़क हादसे में दादी और पोती की मौत हो गई है। ऊना। प्रदेश में हादसों का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कई Road Accident पेश आते हैं और कई जानें चली जाती है। ताजा मामला जिला ऊना का है जहां एक सड़क हादसे में दादी और पोती की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार ऊना के थाना हरोली के तहत पंडोगा गांव में ऊना-होशियारपुर सड़क पर यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान कुलवंत कौर और उसकी पोती सिमरनप्रीत निवासी कपूरथला पंजाब के तौर पर हुई है।