Covid Warriors Protest: विधानसभा के बाहर गरजे कोविड वॉरियर्स, सरकार से की सेवा विस्तार की मांग I हिमाचल विधानसभा के बाहर कोविड वॉरियर्स कर्मियों ने सेवा विस्तार मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मियों का कहना है कि सरकार उन्हें लिखित में आश्वासन दे. जबतक सरकार की तरह से उन्हें लिखित में सेवाविस्तार नहीं दिया जाता तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे I आर एस बाली एकलौते नेता जो देर रात विधान सभा के पास अनशन पर बैठे COVID आउटसोर्सकर्मियों से मिले I