सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। सूद सभा चंडीगढ़ ने 77वां गणतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया। इस अवसर पर सूद भवन सेक्टर-44 चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभा के एग्जीक्यूटिव मेंबर एवं उद्योगपति अनिल सूद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया। सभा के प्रधान अश्वनी सूद, महासचिव सुधीर सूद तथा वित्त सचिव खुशविंदर सूद सहित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने तिरंगे को सलामी देकर देश के शहीदों को नमन किया।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/snow-covered-keylong-hosts-spirited-republic-day-celebrations/
इसी क्रम में सूद सभा द्वारा सेक्टर-10 पंचकूला स्थित सूद भवन में भी गणतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया, जहाँ रविंद्र गोयल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। उपस्थित जनसमूह ने भारत माता की जय के नारे लगाए तथा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को स्मरण करते हुए संविधान में निहित समानता, लोकतंत्र और मताधिकार के मूल्यों पर प्रकाश डाला, जो भारत को एक सशक्त और समावेशी राष्ट्र बनाते हैं।





















