Sangrur : उपायुक्त जतिंदर जोरवाल के निर्देशों के तहत, उपमंडल मजिस्ट्रेट दिड़बा राजेश शर्मा खनौरी ने निकटवर्ती जल प्रभावित क्षेत्रों बनारसी, चंदू, बोपुर आदि के लोगों के लिए सूखा राशन और पेयजल राहत सामग्री से भरा एक वाहन भेजा।
तहसीलदार एवं पुलिस प्रमुख की निगरानी में राहत दल लगातार जनसेवा में सक्रिय हैं।