शिमला : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां जुब्बल क्षेत्र के घुंघलीधार में 22 किलोवाट विद्युत नियंत्रण केंद्र के आधुनिकीकरण परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 23 लाख रुपये से निर्मित होने वाले इस विद्युत नियंत्रण केंद्र के आधुनिकीकरण से जुब्बल क्षेत्र की 11 पंचायतों और नगर पंचायत जुब्बल के बाशिंदों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी और कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इन 11 पंचायतों में एनएसी जुब्बल, जय पीडी माता, शीली, पराली, धार, बधाल, बरठाता, कथासु, मंढोल, कोट काइना, शील और सारी शामिल हैं।