ढलियारा, 19 सितंबर : सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना व भाग्यरेखाएं होती हैं। सरकारों द्वारा भी सड़क निर्माण अपग्रेडेशन व रिपेयर के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपये व्यय किए जाते हैं लेकिन अगर भारी भरकम बजट खर्च करने के बाद भी सड़कों में खड्डे बन जाए तो क्या कहा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाडा सीबा से ढलियारा मार्ग आरा चौक के पास कुरैड़ खडड में रास्ता बंद हो गया है