संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंति पर रविवार को धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के सभी वर्गों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और धर्मशाला में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उनके कार्यों को याद किया गया। इस दौरान बाबा साहेब की जयंति पर केक भी काटा गया।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि आज के दिन हर भारतवासी को बाबा साहब की शिक्षाओं पर चलते हुए समाज के पिछड़े वर्ग को आगे लाने का संकल्प लेना चाहिए। नगर निगम मेयर नीनू शर्मा ने कहा कि बाबा साहेज की जयंति यह संदेश देती है कि हम सब एक समान हैं। उन्होंने संविधान की रचना करके समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है।
पूर्व मेयर एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा कि केक भी काटा गया। समाज के हर वर्ग के लोगों ने शिरकत की। बाबा साहेब ने समानता का अधिकार हर किसी को दिया है। भारत के संविधान में समाज के हर वर्ग को एक समान अधिकार दिए गए हैं।
रविदास महासभा के ब्लाक अध्यक्ष राजपाल ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने सभी वर्गों को कुछ न कुछ दिया है। सभी को बाबा साहेब की शिक्षाओं पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। आगामी चुनाव में रविदास समाज उसी के साथ चलेगा जो हमारे समाज की बात सुनेगा।