शिमला।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के निदेशक मंडल की 156वीं बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी ने अपने बेड़े में पुरानी बसों के स्थान पर 250 नई डीजल बसें और 50 टेंपो ट्रैवलर खरीदने का निर्णय लिया है, जिस पर करीब 105 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निगम इस वर्ष अपने बेड़े में 24 नई सुपर लग्जरी बसें तथा 50 टेंपो ट्रैवलर भी शामिल करेगा। इसके अतिरिक्त निगम करीब 25 करोड़ रुपये की लागत की इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदेगा। टाइप-1 तथा टाइप-3 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि निगम ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने वाले कंडक्टरों को प्रोत्साहन देकर कैशलेस लेनदेन को प्रोत्साहित करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने घोषणा की कि 350 बस चालकों की भर्ती प्रक्रिया, जो रुकी हुई थी, जल्द ही फिर से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम जल्द ही चालकों के 600 रिक्त पदों को भरेगा। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी हिमाचल प्रदेश के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को भी परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।
बैठक में निगम के घाटे के कारणों की पहचान करने और इसकी वित्तीय स्थिति में सुधार के उपाय सुझाने के लिए संसाधन जुटाने वाली समिति के गठन पर भी चर्चा की गई। इस बात पर भी चर्चा हुई कि निगम के कर्मचारियों के 55.36 लाख रुपये के लंबित चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान जल्द ही किया जाएगा। निगम ने अपने सभी कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए उनकी वार्षिक चिकित्सा जांच कराने का भी निर्णय लिया है।