मंडी।
पहाड़ के सबसे बड़े रण में अपनी पहली ही बाजी में बॉलीवुड क्वीन भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने जीत का डंका बजा दिया है। 18वीं लोकसभा के चुनाव में मंडी सीट पर क्वीन की जीत हुई और किंग को हार का सामना करना पड़ा। सिनेमा के पर्दे पर राजनेत्रियों के किरदार अदा करने वाली अभिनेत्री एवं क्वीन के नाम से प्रसिद्ध मंडी की बेटी ने सियासत की जमीन पर बुशहर रियासत के राजा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य को विरासत की जंग में 74755 मतों से पराजित किया है। कंगना मंडी संसदीय क्षेत्र से 21वीं सांसद बनी हैं।
कंगना रणौत मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने वाले तीसरी महिला प्रत्याशी बनी हैं, जबकि वह भाजपा से पहली ऐसी नेत्री हैं, जिन्हें हिमाचल प्रदेश से देश के सबसे बड़े सदन में जाने का अवसर मिला है। अठाहरवीं लोकसभा के लिए हुए इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने 537022 मत प्राप्त किए, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह 462267 मत प्राप्त कर सके। मंडी सीट में शामिल 17 विधानसभा क्षेत्रों में से कंगना रणौत को 13 हल्कों में लीड मिली है। अकेले मंडी जिला ने ही कंगना को 101559 मतों की लीड देकर भाजपा की जीत की पटकथा लिख दी। जबकि विक्रमादित्य सिंह अपनी परंपरागत सीटों में से सिर्फ चार पर ही बढ़त ले सके हैं।
17 हल्कों में सबसे बड़ी लीड विक्रमादित्य सिंह ने अपने विस क्षेत्र रामपुर से 21437 मतों की प्राप्त की है, जबकि कंगना को सबसे अधिक मतों की लीड जोगिंद्रनगर विस 19402 मतों की रही है।