बिलासपुर।
सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अवश्य मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित किया जा सके। सामान्य पर्यवेक्षक 3 हमीरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्यामलाल पूनिया ने आज बिलासपुर के बचत भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान यह अपील की। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के लिए जिला प्रशासन के कार्यों के साथ-साथ राजनीतिक दलों का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्धारा समय-समय पर राजनीतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न सूचनाएं प्रदान की जा रही हैं।
दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने के लिए भी राजनीतिक दल सहयोगात्मक रवैया अपनाएं और इस कार्य के लिए अधिकृत व्यक्ति को ही जिम्मेदारी दे। किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सूचना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी या फिर उनके मोबाइल नंबर 93172 83159 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने ईवीएम की कमिश्निंग के समय पार्टी प्रतिनिधिओ की उपस्थिति की सुनिश्चितता को कहा।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्थाएं कर दी गई है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी आमंत्रित किए। जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष रूप से कार्य कर रहा है ताकि स्वतंत्र, पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कर सके। उन्होंने बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देने के लिए सामान्य पर्यवेक्षक का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि सामान्य पर्यवेक्षक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र में बने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया तथा मतगणना के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उन्होंने मतगणना केंद्र की स्थापना के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राम सरण ठाकुर, ए रहमान तथा भारतीय जनता पार्टी के प्यारेलाल चौधरी व चमन गुप्ता उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर विवेक चाहल अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल उपमंडल अधिकारी बिलासपुर सदर अभिषेक कुमार गर्ग तहसीलदार निर्वाचन विजय कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।