धर्मशाला।
नगरोटा उपमंडल के मूमता पंचायत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोक संगीत के माध्यम से लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टेज मास्टर असीम शर्मा ने कहा कि चुनाव के पर्व में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। मतदान से ही लोकतंत्र को सुदृढ़़ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहली जून 2024 को सभी अपने मत के अधिकार का उपयोग करें तथा अपने आस पास सभी लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी हो सके। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने मतदान पर आधारित लोक संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।