सुंदरनगर।
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कांगू में शुक्रवार शाम को आयोजित कांगू फेस्टिवल पहाड़ी सिंगरों के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में एक से बढ़कर एक सुरीले फनकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देते समा बांधा।
हिमाचली जोड़ी के नाम से प्रसिद्ध पति-पत्नी की जोड़ी ने मंच संभालते ही एक से बढ़कर एक पहाड़ी नाटीयों की धमाकेदार प्रस्तुतियां देते हुए तड़का लगाया, जिससे पूरे पंडाल में बैठे दर्शकों ने नाटी डालकर आनंद लिया। इसके साथ साथ कलाकारों ने क्लासिकल, पंजाबी और अन्य बॉलीवुड गानों की प्रस्तुतियां देते हुए समा बांधा।