सिधिविनायक टाइम्स शिमला। कुल्लू। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह विषय राजनीति का नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इस गंभीर मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है और परोक्ष रूप से घुसपैठियों के हितों की रक्षा कर रहा है। ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में सरकार की स्पष्ट नीति रखकर यह साबित कर दिया है कि केंद्र सरकार देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर और प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/run-state-with-falsesays-jairam-thakur-blasting-sukhu-govt-sharpl/
उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हार के बाद ईवीएम पर संदेह जताना विपक्ष की पुरानी आदत बन चुकी है, जबकि जीत होने पर वही व्यवस्था पूरी तरह स्वीकार्य लगती है। उन्होंने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट चोरी जैसे आरोप लगाने से पहले पार्टी को अपने अतीत की ओर देखना चाहिए। ठाकुर ने दावा किया कि देश की जनता अब पहले से अधिक जागरूक है और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर सही निर्णय लेना जानती है, इसलिए विपक्ष की ऐसी राजनीति को जनता अब स्वीकार नहीं करेगी।





















