देहरा/ धर्मशाला।
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिन देहरा में जमकर प्रचार करेंगे। जयराम ठाकुर दो और तीन जुलाई को देहरा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए उतर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आधा दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर प्रचार को धार देंगे।
नेता प्रतिपक्ष इस दौरान देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत दो जुलाई को नंदपुर, गुलेर, सकरी, मसरूर तथा भटेड़ जबकि तीन जुलाई को खेरियां, वंगोली, हरिपुर, वनखंडी तथा दरकाटा में चुनाव प्रचार करेंगे।
हिमाचल प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्वचक्षु ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिनों तक देहरा में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे। नेता प्रतिपक्ष इस दौरान एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे।