चंडीगढ़ : नवरात्रि महोत्सव में अष्टमी पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा एवं पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद ने धनास के चार मंजला फ्लैट्स में अयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया यहां दोनो नेताओं ने एक हवन पूजा में हिस्सा लिया और इसके पश्चात कॉलोनी की 101 कन्याओं का पूजन किया। इस अवसर पर मल्होत्रा ने आयोजकों को इस कार्यकर्म के लिए बधाई दी और अष्टमी की शुभकामनाएं दी।
अरूण सूद ने कहा सनातन धर्म शास्त्रों में भी नारी शक्ति की महानता का वर्णन है, इसी दिशा में प्रधान मंत्री मोदी जी भी काम कर रहें, मोदी सरकार के अनेकों कार्यकर्म जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना आदि देश की नारियों के सशक्तिकरण की और केंद्रित हैं।