ऊना : देश में आम चुनाव को लेकर बिगुल बजने में महज कुछ दिन शेष हैं, इन परिस्थितियों के बीच राष्ट्रीय स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक राजनीतिक उठापटक लगातार तेज हो रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन वीरवार को ऊना भाजपा कार्यालय दीपकमल में किया गया। भाजपा द्वारा इस बार के चुनाव में दो नारे दिए गए हैं, जिसमें फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार प्रमुख हैं। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनु ठाकुर ने की जबकि प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी आम चुनाव को लेकर पार्टी गतिविधियों और कार्यक्रमों को लेकर लगातार फीडबैक हासिल कर रही है। जबकि इसके अतिरिक्त पार्टी के दिशा निर्देशों को भी जमीनी स्तर पर पहुंचने का काम किया जा रहा है।
ऊना जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यालय दीपकमल में वीरवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनु ठाकुर ने की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी ने पार्टी गतिविधियों को लेकर फीडबैक हासिल किया और पार्टी हाई कमान द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों को भी जिला और मंडल कार्यकारिणियों की पदाधिकारियों के साथ साझा किया। इस मौके पर वंदना योगी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य हाई कमान द्वारा जारी किए गए दो नारों पर काम करना है। जिनमें पहला फिर एक बार मोदी सरकार और दूसरा अबकी बार 400 पार हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में पहले से चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी जबकि आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की हाल ही में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं आने वाले दिनों में उन पर काम किया जाएगा और यही पैगाम हाई कमान की तरफ से जिला और मंडल के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जाएगा।