सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। विधानसभा उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानियां ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र के विकास की आधारशिला है। उन्होंने यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुर्गेला के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में कही। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 60 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए नए अतिरिक्त कक्षों का उद्घाटन भी किया। केवल सिंह पठानियां ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही नहीं है, बल्कि स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का विकास, स्वस्थ और नशामुक्त वातावरण सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने बताया कि मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, समाज को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है और जनता का सहयोग अपेक्षित है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/deputy-commissionbairwa-performed-pujndrunagsuccessful-conduccarnival/
विधायक ने कहा कि शाहपुर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्गेला में लंबे समय से चली आ रही बिजली की लो-वोल्टेज समस्या के समाधान के लिए पांच नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इसके अलावा, शाहपुर अस्पताल में जल्द ही नई अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम के दौरान केवल सिंह पठानियां ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनकी मेहनत को सराहा। स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र गुलेरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर निदेशक एचआरटीसी विवेक सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग अमित शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विपुल पुंज, जल शक्ति विभाग के रज्जाक, सीडीपीओ निर्मला चौहान, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार, समाजसेवी गंधर्व सिंह पठानिया, पंचायत प्रतिनिधि, स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।





















