बरनाला, 26 जुलाई 19वीं पंजाब स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप कैडिट सब जूनियर 21 से 23 जुलाई तक नवांशहर में हुई, जिसमें जिला बरनाला के खिलाड़ियों ने 20 मेडल जीते। इस बारे में जानकारी देते हुए किक बॉक्सिंग कोच जसप्रीत सिंह ढींडसा ने बताया कि खिलाड़ी गुरनूर बावा, अर्शप्रीत शर्मा, नवनीत कौर, लखविंदर सिंह, जगजीत सिंह, सुप्रीत सिंह और अनुरीत कौर ने स्वर्ण पदक जीते। इसी तरह रजनी, दलजीत कौर, मनप्रीत कौर, तरणवीर सिंह, एकमवीर सिंह और नूर कौर ने रजत पदक जीता। इसी तरह रजाक अली, खुशप्रीत सिंह, करणवीर सिंह, जसप्रीत सिंह, सरीन, सहज और युवराज सिंह ने कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी बरनाला (अतिरिक्त प्रभार) रणबीर सिंह भंगू, कोच जसप्रीत सिंह, रणजीत सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी।