धर्मशाला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला इकाई एवं खेलो भारत द्वारा युवा पखवाड़े के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ Iजिसमें चार टीमो ने भाग लिया व दो मैच हुए प्रथम मैच में जमाना बाद की टीम एवं द्वितीय मैच में मसरेड की टीम विजय रही I
मुख्य अथिति के रूप में पंकज शर्मा ने कहा की सभी टीमों में जो उत्साह हमें देखने को मिलता है पंकज शर्मा ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही ऐसे खेलो एवं विभिन्न कार्यक्रम समाज हित व राष्ट्र हित में करवाता आया है I
डॉ सुनील ठाकुर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं हमें उन्हीं के आदर्शों पर चलना चाहिए और जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी खेल को बढ़ावा देते थे हमें भी निरंतर रूप से खेल खेलने चाहिए Iकहा कि जैसे कि स्वामी विवेकानंद जी कहा करते थे कि युवाओं के दिल में जो मंदिर और मैदान है वो एक स्थान पर होना चाहिए हम सभी को उनके पदचिन्हों पे चलना चाहिए ।