बिलासपुर।
हिमाचल में चुनाव प्रचार थमने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवार सहित जिला बिलासपुर में स्थित कुलदेवी शक्ति पीठ माता श्री नैना देवी के दरबार पहुंचे। उन्होंने यहां पर माता जी की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। साथ ही माता के प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली और कन्या पूजन भी किया। इस मौके पर उनके साथ धर्मपत्नी मलिका नड्डा, दोनों बेटे और विधायक रणधीर शर्मा भी मौजूद रहे।