घुमारवीं (बिलासपुर): नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर तीखा हमला बोला है। घुमारवीं में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि अपने तीन साल के शासन में हिमाचल प्रदेश को उन्होंने क्या दिया।
तीन साल में विकास कार्य ठप होने का आरोप
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि बीते तीन वर्षों में प्रदेश में विकास लगभग रुक सा गया है। उन्होंने कहा कि कोई बड़ा नया काम शुरू नहीं हुआ और जनता को सरकार से कोई ठोस लाभ नहीं मिला। उनके अनुसार प्रदेश की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।
आर्थिक हालात पर गंभीर चिंता
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि केंद्र सरकार की मदद के बिना कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन और पेंशन देना भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने इसे सरकार की विफलता बताया।
“कड़वी दवा” वाले बयान पर तंज
मुख्यमंत्री द्वारा अपने फैसलों को “कड़वी दवा” बताए जाने पर जयराम ठाकुर ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भविष्य के सपने दिखाना आसान है, लेकिन आज की स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सब कुछ सही चल रहा है, तो कर्मचारी और पेंशनर्स सड़कों पर उतरकर आंदोलन क्यों कर रहे हैं।
प्रदेश में अव्यवस्था और असंतोष का माहौल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में अव्यवस्था और असंतोष फैला हुआ है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई विधायक विवादों में घिरे हुए हैं और सरकार के भीतर भी हालात ठीक नहीं हैं।
उद्घाटन-शिलान्यास पर भी उठाए सवाल
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के 17 दिसंबर के घुमारवीं दौरे के दौरान किए गए उद्घाटन और शिलान्यास पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया, वे सभी भाजपा सरकार के समय स्वीकृत और शुरू हुई थीं। अब मौजूदा सरकार उनका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।
सरकार के पास दिखाने को कुछ नहीं: जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन साल पूरे होने के बावजूद सुक्खू सरकार के पास कोई बड़ी जनहित योजना या ऐसा फैसला नहीं है, जिससे प्रदेश का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास जनता के सामने गर्व से बताने लायक कोई उपलब्धि नहीं है।





















