धर्मशाला: जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल शनिवार को एक भारी जनसभा को संबोधित करने वाले है माना जा रहा है कि उनका यह दौरा एतिहासिक हो सकता है ।इस दौरे के दौरान वह कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का दौरा भी करेंगे साथ ही संसदीय क्षेत्र के अन्य शहरों में बैठके होने का अनुमान है। जगत प्रकाश नड्डा इस रैली के दौरान देश के प्रधानमंत्री मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उनके कार्यव्यान का लेखा जोखा भी भाजपा कार्याकत्ताओं और जनमानस के सामने रखेंगे , जेपी नड्डा का यह दौरा हिमाचल राजनीति में महत्वपूर्ण रूप से देखा जा रहा है क्योंकि वर्तमान राज्य की कांग्रेस सरकार ने जिला कांगड़ा की अनदेखी की है । एक वर्ष पूर्ण होने के बाद ही कांगड़ा से एक मंत्री और बनाया गया साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार उदासीन रवैया अपना रही है वह जनता की इस नाराजगी को कहीं ना कहीं इस रैली के माध्यम से भुनाने की कौशिश करेंगे।
जेपी नड्डा का यह दौरा दो दिन का रहने वाला है ।इस रैली में जेपी नड्डा भाजपा कार्याकत्ताओं में जोशा भरने का भी काम करेंगे बता दें कि इस दौरे से पूर्व भाजपा के अध्यक्ष ने हमीरपुर, मंडी एंव शिमला संसदीय क्षेत्रों का भी दौरा किया था और जनसभाओं को संबोधित किया था जिससे भाजपा के कायर्कत्ताओं का मनोबल भी बढ़ा था ।
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जिला कांगड़ा-चंबा संसदीय प्रभारी विपिन सिंह परमार, वर्तमान सांसद किशन कपूर, पूर्व विधायक विशाल नेहरिया, धर्मशाला के पूर्व भाजपा प्रत्याक्षि राकेश चौधरी, पालमपुर के पूर्व भाजपा प्रत्याक्षि त्रिलोक कपूर एंव कांगड़ा-चंबा के वर्तमान विधायक तथा अन्य गणमान्य भाजपा नेता मौजूद रहेंगे ।
जेपी नड्डा का राज्यसभा का कायर्काल दो अप्रैल 2024 को समाप्त हो रहा है अब भाजपा की नीति के अनुसार अब वह राष्टीय अध्यक्ष नहीं बन सकते है क्योंकि वह इस पद पर दो बार रह चुके है । कहीं ना कहीं यह माना जा रहा है कि वह कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते है परंतु अपने पिछले दौरे के दौरान वह चुनाव लड़ने के लिए मना कर चुके है ।
कल इस रैली में भाजपा की कांगड़ा-चंबा संसदीय कि टिकट की दौड़ में नेता अपने साथ जनमानस की भीड़ जुटाने की कौशिश करेंगे । सूत्रों की माने इस सीट के लिए भाजपा से पूर्व विधायक विशाल नेहरिया, कर्मचारी नेता घनश्याम ठाकुर, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, जिला परीषद राहुल पठानियां, राकेश चौधरी इत्यादि है, यहां यह भी बता दें की वर्तमान कांगड़ा- चंबा सांसद किशन कपूर अपनी सेहत के चलते अब इस दौड़ में शामिल नहीं है ।
भाजपा की इस रैली को लेकर हिमाचल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डा राजीव बिंदल एंव पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शुक्रवार को जोरावर स्टेडियम का दौरा किया और कल अयोजित होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा भी लिया, साथ ही भाजपा कार्यकत्ताओं को महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए यहां यह कहना भी यथोचित रहेगा कि धर्मशाला के पुलिस मैदान को छोड़कर जोरावर स्टेडियम को क्यों चुना गया कहीं ना कहीं यह इस बात का अंदेशा है कि भाजपा की इस रैली में भारी तादाद में कायर्कत्ता और जनमानस का सैलाब जुड़ेगा ।
झुठ बोलना बंद करे प्रदेश कांग्रेस: जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम राम ठाकुर ने शुक्रवार को जेपी नड्डा की जोरावर में आयोजित होने वाली रैली का जायजा लिया उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धर्मशाला आना जिला कांगड़ा और हिमाचल भाजपा के लिए गर्व की बात है ।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और तीन राज्यों में भाजपा की जीत होने के बाद भाजपा कार्यकत्ता जोश में भरे हुए और गौरवान्त् हैं ।उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा का यह दौरा कहीं ना कहीं लोकसभा चुनाव का शुभआरंभ है उन्होंने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की ही सरकार बनेगी और हिमाचल की चारों सीटों पर भाजपा ही विजय होगी ।
उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा का धर्मशाला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा उन्होंने वर्तमान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार को भी घेरा और कहा कि मुख्यमंत्री अपने किए वादों को पूरा करने में असर्मथ दिखाई दे रहे हैं । उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा दी गई विभिन्न परियोजनाओं की राशि को आपदा में जनता को पैकज की घोषणा की है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बताए कि उसने स्टेट फंड से आपदा में कितनी राशि आवंटित की है उन्होंने कहा कि वर्ममान कांग्रेस सरकार के नुमाईदें झुठ का सहारा लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।