धर्मशाला
जिला मुख्यालय धर्मशाला में सोमवार को सुबह से ही कड़ी धूप निकालने के कारण गर्मी से लोग परेशान थे , वही दोपहर में हवा और काले बादलों के साथ आसमान में बारिश लगी थी, और क़रीब चार बजे के आस पास बारिश होने के कारण धर्मशाला के लोगों को कहीं ना कहीं चिल्लाती धूप से भी राहत मिली है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से धर्मशाला में इसके आसपास के इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही थी, जिस कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा था।
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले कुछ दिनों तक जिला कांगड़ा में बारिश की संभावना है और धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी ताजा हिमपात होने का अनुमान है मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है। बता दें कि पिछले कुछ समय से धर्मशाला और इसके आसपास के इलाकों में दोपहर के समय तापमान तकरीबन 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा था,
मौसम विभाग ने जिला कांगड़ा में लू चलने की भी चेतावनी जारी की हुई थी। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने व गीले कपड़े से अपने चेहरे में मुंह को ढकने की बात कही थी, लेकिन एकाएक हुई सोमवार को शाम में हुई इस बारिश के कारण अब जिला कांगड़ा के लोगों को जो है तेज गर्मी और क्षेत्र में चल रही लू से भी राहत मिलेगी।