इनरव्हील क्लब धर्मशाला ने निजी होटल में इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 307 की चेयरमैन डॉ. रीता शर्मा ने ऑफिशियल विजिट किया। सबसे पहले उन्होंने एग्जीक्यूटिव बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी फाइलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बहुत ही बारीकी से सभी दस्तावेजों की जानकारी ली। कार्यक्रम की शुरुआत सेक्रेटरी कॉलर पीडीसी और क्लब के अध्यक्ष कॉलर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन से हुई। इनरव्हील क्लब धर्मशाला की जनरल मीटिंग हुई। डॉ. रीता शर्मा का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर तथा उपहार देकर किया गया। उन्होंने भी क्लब की अध्यक्ष रंजना सूद तथा पीडीसी उमा भगत को उपहार देकर अपना उदगार प्रकट किया। क्लब की सीनियर मेंबर अर्चना अरोड़ा ने अपनी रिपोर्ट में इनरव्हील क्लब धर्मशाला के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत परियोजनाओं के विवरण पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने क्लब की टीम को बधाई दी और क्लब के प्रत्येक सदस्य द्वारा किए गए प्रयासों से बहुत प्रभावित हुईं। इनरव्हील क्लब की स्थापना मित्रता और सेवा के उद्देश्यों के साथ की गई थी। संस्था द्वारा किए गए सेवा के कार्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाता है। बाद में चेयरमैन डॉ. रीता शर्मा द्वारा तीन नए सदस्यों विश्व बाला सूद, शारदा शर्म और सुमन लूथरा को पिन किया जिससे संख्या 28 हो गई। इस अवसर साई सदन स्कूल स्लेट गोदाम के छात्रों को बर्दी के लिए 11 हज़ार रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई। स्नेटरी पैड,स्कूल बैग्स और सिलाई मशीन वितरित की गयी। बैठक पास्ट प्रसिडेंट मीनाक्षी शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त हुई।