धर्मशाला।
भाजपा सरकार के समय में विश्व गुरु भारत सिर्फ एक सपना बन कर रह गया है। यह कहना है एआईसीसी के कोर्डिनेटर गुरदीप सिंह सप्पल का। गुरदीप सिंह सप्पल ने वीरवार को धर्मशाला में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने 10 सालों में देश को 100 स्मार्ट सिटीज देने का वादा किया था, लेकिन बड़े-बड़े होर्डिंग्स और रेलिंग्स के अलावा कुछ नहीं दिया। हिमाचल में उस बुलेट ट्रैन के विस्तार का वादा किया गया था जोकि अब तक नहीं बन पाई। मोदी देश में मेक इन इंडिया योजना लेकर आए, क्योंकि उन्हें दो करोड़ लोगों को रोजगार देना था।
गुरदीप सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार के बाद देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को जहां 50 प्रतिशत बढ़ना चाहिए था, लेकिन उसमें 25 प्रतिशत गिरावट देखने को मिल रही है। सप्पल ने कहा कि विश्व में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था मोदी के समय में नहीं, बल्कि 2011 में मनमोहन सिंह के समय में बन चुकी थी। परमानेंट नौकरी के लिए रोज़गार नहीं, अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाए है। देश में प्रतिशत के अनुसार सबसे ज़्यादा स्नातक हैं, जिसमें लड़कियों की प्रतिशत दर ज़्यादा है। कांगड़ा-चम्बा के घर-घर में लोग फ़ौज में शामिल हैं, ऐसे में अग्निवीर योजना से फ़ौज जाने वालों के मनोबल को तोड़ा गया है। पैरा-मिल्ट्री फोर्सेज में भी रोजगार कम हो जाएगा और प्राइवेट एजेंसीज को अधिक महत्व दिया जाएगा।
सप्पल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर सबसे पहला काम अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा और युवाओं को स्थायी रोजगार दिया जाएगा।