धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 7 मार्च से इंग्लैंड व इंडिया टीम के मध्य एक टेस्ट मैच खेला जाना है इसको लेकर आज इंग्लैंड व इंडिया टीम के खिलाड़ी भी आज धर्मशाला पहुंच गए I सोमवार को सुबह 9:30 पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करना था और दोपहर बाद करीब 2 बजे इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास करने के लिए क्रिकेट मैदान में पहुंचना था लेकिन खराब मौसम के कारण इन दोनों टीमों के अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया गया हैं।
धर्मशाला में अभी मौसम खराब बना हुआ है और ऐसे में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का सिलसिला भी जारी है वहीं धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी लगातार हिमपात हो रहा है जिस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है ऐसे हालातो को देखते हुए कल आयोजित होने वाले दोनों टीमों के अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया गया है वही अब इन दोनों टीमों के खिलाड़ी भी अपना सारा समय धर्मशाला के एक निजी होटल में ही बिताएंगे।
बता दे की मौसम विभाग के अनुसार भी 5 मार्च से लेकर 12 मार्च तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया हुआ है लेकिन अगर मौजूदा समय की बात की जाए तो धर्मशाला में मौसम लगातार खराब बना हुआ है इसी को देखते हुए कल यानी कि सोमवार को दोनों टीमों के अभ्यास को रद्द कर दिया गया है।