शिमला : हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल के बीच बगावत के बाद उठापटक का दौर जारी है। दिल्ली दौरे से लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह लौट आए हैं और वह सीधे कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने पंचकूला स्थित होटल ललित पहुंचे हैं। रात को उनके पास रुकने के बाद सुबह वह हमीरपुर के लिए निकले हैं। यहां वह केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगे। विक्रमादित्य सिंह शिमला से दिल्ली जाने से पहले बागी विधायकों से मिलने के लिए पंचकूला गए थे।
उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के ऑब्जर्वर डीके शिवाकुमार से बात करके वह उनकी बात सुनने गए थे। बागी विधायकों के साथ हुई बातचीत के बाद वह दिल्ली में प्रियंका गांधी से मिले थे। उसके बाद वापसी पर फिर बागी विधायकों सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा और देवेंद्र भुट्टो के पास पहुंचे। सूत्र बता रहे हैं कि प्रियंका गांधी के साथ हुई बातचीत का मैसेज इन विधायकों को विक्रमादित्य सिंह ने दिया है।
इधर, शिमला में बुधवार को विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग की बैठक बुला रखी है। 7 मार्च को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुला ली है। बागी विधायकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई 6 मार्च को अपेक्षित है। इसलिए यह सप्ताह राजनीतिक घटनाक्रम के हिसाब से महत्वपूर्ण रहने वाला है।