जिला पुलिस नूरपुर को नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस नूरपुर ने रूबी पत्नी अजय कुमार निवासी छन्नी के घर में दबिश देकर 26.18ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी रूबी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने रूबी पत्नी अजय कुमार निवासी छन्नी के घर में दबिश देकर 26.18ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उक्त महिला के खिलाफ पहले ही सात केस दर्ज हैं।